खूंटी लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता: कालीचरण मुंडा
खूंटी, 8 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में खूंटी लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। कालीचरण मुडा ने बुधवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा पैदल ही लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है, उनकी जीत सुनिश्चित है। कालीचरण मुंडा ने मुरहू, हांसा, बांधटोली, घाघरा, सारिदकेल और गोवा, इंदीपीड़ी, सायको, सिरूम, बारूपीडी, जोजोहातू, लांदुप, सारलें, जिउरी, डाउडीह, गिडूग, बिचागुटू आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से प्यार, स्नेह, सहयोग, आशीर्वाद और समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करने के लिए आपके बीच आया हूं।
खूंटी लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। इसलिए देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुऐ तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा। भाजपा की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।