मेसरा में काली पूजा 27 अप्रैल को

WhatsApp Channel Join Now
मेसरा में काली पूजा 27 अप्रैल को


रांची, 25 अप्रैल (हि.स.)। शिव और काली पूजा समिति की ओर से मेसरा में काली पूजा इस साल भी धूमधाम मनाया जाएगा। पूजा 27 अप्रैल को (बैशाख अमावस्या) रात 10. 00 बजे शुरू होगी। रात एक बजे से बलि शुरू होगा। इस दौरान बकरों की बलि दी जाएगी। 28 अप्रैल की सुबह पांच बजे मां काली का महाभोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा और संध्या शाम छह बजे विसर्जन किया जाएगा। मंदिर परिसर में आकर्षक मेला लगेगा।

शिव और काली पूजा समिति के अध्यक्ष गंगा कारमली, सचिव अरविंद साहू, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, संरक्षक टीपू महतो, प्रीत साह लोहरा, रामकिशुन महतो (मुख्य पुजारी) जलेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, राजा महतो, तारकेश्वर महतो, अरविंद महतो पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। समिति के अध्यक्ष ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story