कजरी बस ने बुलेट में मारी टक्कर, रेडमा के युवक की मौत

कजरी बस ने बुलेट में मारी टक्कर, रेडमा के युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कजरी बस ने बुलेट में मारी टक्कर, रेडमा के युवक की मौत


पलामू, 16 नवंबर (हि.स.)। छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा कला बैरियाडीह मोड़ पर गुरुवार को कजरी बस ने एक बुलेट में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मेदिनीनगर के रेडमा के प्रशांत कुमार पिता सुरेश मेहता की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक ऋषभ कुमार पिता सुरेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

बस सासाराम से डालटनगंज आ रही थी। दोनों युवक बुलेट से यूपी के वाराणसी जा रहे थे। ऋषभ कुमार लातेहार के चंदवा का रहने वाला है। दोनों युवक बुलेट से वाराणसी क्यों जा रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। मामले में छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story