पलामू में भैंस चरा रहे युवक पर भालू ने किया हमला, दोनों हाथ चबा डाला
पलामू, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सेरका गांव के जंगल में मंगलवार को भैंस चराने के दौरान भालू ने एक युवक पर हमला बोल दिया। इस हमले में युवक का दोनों हाथ भालू ने चबा डाला। बुधवार को उसे गंभीर स्थिति में एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया। युवक की पहचान सेरका गांव के 32 वर्षीय छठूनाथ सिंह के रूप में हुई है।
इलाज के दौरान छठू ने कहा कि दो अन्य लोगों के साथ सेरका जंगल में भैंस चरा रहे थे। इसी दौरान जंगल से भालू निकला और उस पर हमला बोल दिया। हाथ से बचाव करने पर भालू उसके दोनों हाथ को चबा गया। साथ में भैंस चरा रहे दो अन्य लोगों के कारण उसकी जान बची। छठू के भाई देवेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद गंभीर स्थिति में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ में छठू का इलाज कराया गया। वहां से रेफर करने पर एमआरएमसीएच पहुंचे हैं। भालू ने सिर्फ हाथ को नुकसान पहुंचाया है। पीड़ित परिवार ने वन विभाग से इलाज में मदद करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।