जेएसएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

जेएसएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
WhatsApp Channel Join Now
जेएसएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला


पलामू, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू द्वारा राज्य में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली एवं भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का छहमुहान पर पुतला दहन किया गया। जिला अध्यक्ष ज्योति पांडे ने कहा कि लोकलुभावन वादों की यह सरकार राज्य के युवाओं को केवल झुनझुना बजाकर खुश करने में लगी हुई है। सरकार द्वारा नौकरी एवं रोजगार के नाम पर बार-बार युवाओं को ठगा जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। राज्य के युवा कमर कस चुके हैं और इस सरकार का जाना तय है।

महामंत्री श्वेतांक गर्ग ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा ली गई परीक्षा पर नियुक्ति पत्र बांट कर हेमंत सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, परंतु अपने कार्यकाल में एक भी साफ सुथरी परीक्षा न ले पाना, सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है।

अविनाश वर्मा ने कहा कि कल हुए परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली एवं भ्रष्टाचार कर जेएसएससी के द्वारा रात में केवल एक पाली की परीक्षा को रद्द करना सरकार एवं चयन आयोग की मनसा पर सवाल उठता है।

भाजयुमो सरकार से मांग करती है कि परीक्षा में धांधली करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सीबीआई की जांच कराई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story