रामगढ़ में 35 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जेएसएससी की परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में 35 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जेएसएससी की परीक्षा


रामगढ़ में 35 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जेएसएससी की परीक्षा


रामगढ़, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसी चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में 35 परीक्षा केंद्रों पर जेएसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी।

पहले दिन कुल 10452 परीक्षार्थी इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन परीक्षा के दौरान सिर्फ 5602 परीक्षार्थी उपस्थित हो सके। 4850 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ पुलिस जवान भी मुस्तैद थे। इसके अलावा 10 फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी काम कर रही थी। सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक तीन पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। रामगढ़ जिले में 22 सितंबरको भी परीक्षा आयोजित होगी जिसमें लगभग 10 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story