जेएसएलपीएस ने आजीविका संसाधन केंद्र का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
जेएसएलपीएस ने आजीविका संसाधन केंद्र का किया उद्घाटन


जेएसएलपीएस ने आजीविका संसाधन केंद्र का किया उद्घाटन


रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड में झारखंड स्टेट लाइवलिहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में एकीकृत कृषि संकुल योजना के अंतर्गत आजीविका संसाधन केंद्र का उद्घाटन बुधवार को हेसला टोला, जराद गांव में संपन्न हुआ। इस केंद्र का उद्घाटन बड़कागाँव विधायक रौशन लाल चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि आजीविका संसाधन केंद्र ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कृषि, पशुपालन, मछलीपालन एवं गैर-कृषि गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जेएसएलपीएस का प्रयास सराहनीय है। इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही किसानों और महिला समूहों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आय में स्थायी वृद्धि संभव हो सकेगी।

इस आजीविका संसाधन केंद्र के माध्यम से आराशाह, किन्नी, गेगदा एवं जराद—इन कुल चार गांवों से चयनित 300 महिला किसानों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ा गया है। चयनित महिलाएं पशुपालन, कृषि, गैर-कृषि उद्यम, मछलीपालन एवं अन्य रोजगारपरक गतिविधियों के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सकेंगी। यह केंद्र न केवल उत्पादन बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि महिलाओं को बाजार से जोड़ने और उद्यमिता विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आजीविका संसाधन केंद्र से जुड़ी प्रमुख सेवाओं की जानकारी देते हुए जेएसएलपीएस से प्रखण्ड परियोजना पदाधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि यहाँ मिट्टी जांच, कृषि एवं पशुपालन प्रशिक्षण, उर्वरक एवं कीटनाशक की उपलब्धता, कृमिकरण एवं पशु टीकाकरण, गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण, कृषि मशीनीकरण एवं औजार, प्रसंस्करण सुविधा तथा उद्यमिता विकास जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे किसानों को दूर-दराज भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और समय एवं लागत दोनों की बचत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story