जेएस कॉलेज में इंटर के स्टूडेंट पर गिरा छत का मलबा, बड़ी घटना टली

WhatsApp Channel Join Now
जेएस कॉलेज में इंटर के स्टूडेंट पर गिरा छत का मलबा, बड़ी घटना टली


पलामू, 2 नवंबर (हि.स.)। जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में इंटर का क्लास कर रहे स्टूडेंट गुरुवार को जख्मी होने से बाल बाल बच गए। बच्चों के ऊपर छत का ऊपरी हिस्सा टूट कर गिरा। नतीजा वहां कुछ देर के लिए छात्रों में भगदड़ मच गई। यह मामला जब विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया तो परिषद कार्यकर्ताओं ने काफी आक्रोश जताया।

ज्ञात हो कि पूर्व में परिषद कार्यकर्ताओं के द्वारा तत्कालीन प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर इस खतरे से अवगत कराते हुए भवन की मरम्मत कराने की मांग की गई थी, ताकि भविष्य में विद्यार्थियों एवं शिक्षक और कर्मचारियों के साथ अप्रिय घटना ना घटे। बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा हादसे के शिकार होने से स्टूडेंट बच गए।

मौके पर जिला संयोजक सुमित पाठक ने कहा कि छात्रों की आवाज को अनदेखा करने वाली छात्र विरोधी प्रशासन कान खोलकर यह सुन लें पलामू के छात्रों के साथ हर अन्याय और जुल्म के साथ विद्यार्थी परिषद साथ खड़ा है। छात्रों की मांगों पर कार्रवाई ना करना महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही है। छात्रों के पैसे का दोहन करके महाविद्यालय का विकास संभव नहीं है।

जेएस कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन अविलंब इस घटना को अपने जेहन में रखें और भवन की मरम्मत शुरू कराए, नहीं तो कॉलेज प्रशासन के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गीतांजलि कुमारी ने कहा कि पिछले कुछ महीने पहले रांची विश्वविद्यालय में छत की सीलिंग गिर जाने से एक छात्र की मौत हो चुकी थी, इसलिए रांची की तरह यहां घटना ना हो, इसलिए विद्यार्थी परिषद अगाह करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story