नहीं रहे रामनवमी महासमिति खूंटी के पूर्व अध्यक्ष जानकी साहू

नहीं रहे रामनवमी महासमिति खूंटी के पूर्व अध्यक्ष जानकी साहू
WhatsApp Channel Join Now
नहीं रहे रामनवमी महासमिति खूंटी के पूर्व अध्यक्ष जानकी साहू


खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी जानकी प्रसाद साहू (78 ) का शुक्रवार सुबह लगभग 10 भट्टी रोड खूंटी स्थित आवास में निधन हो गया।

खूंटी की रामनवमी, दुर्गा पूजा सहित शहर के भगत सिंह चौक में होनेवाले सभी प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाने वाले जानकी साहू के निधन का समाचार फैलते ही लोगों में शोक की लहर फैल गई। इस दुखद समाचार को सुनकर कई लोग उनके मकान में पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की।

बताया गया कि 78 वर्ष के इस आयु में भी वे लगभग पूरी तरह से स्वस्थ थे और अपना हर काम स्वयं से कर लेते थे। एक दिन पूर्व गुरुवार को जब वे भगत सिंह चौक स्थित अपने पुत्र की दुकान में बैठे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। शुक्रवार सुबह स्वजन उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे , इसी दौरान घर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। अन्य राज्यों में रहने वाले स्वजनों के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूर्वाह्न तजना मुक्ति धाम खूंटी में किया जाएगा।

उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, भोलानंद तिवारी, महेंद्र भगत, रमेश मांझी, राधेश्याम गोप, विनोद जायसवाल सहित कई लोगों ने संवेदना व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story