जमुने से पिकअप की चोरी, लेस्लीगंज में तेल भराते सीसीटीवी में दिखे चोर

जमुने से पिकअप की चोरी, लेस्लीगंज में तेल भराते सीसीटीवी में दिखे चोर
WhatsApp Channel Join Now
जमुने से पिकअप की चोरी, लेस्लीगंज में तेल भराते सीसीटीवी में दिखे चोर


पलामू, 4 अप्रैल (हि.स.)। डालटनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांकी रोड स्थित जमुने से पिकअप की चोरी कर ली गयी। घटना गुरुवार की तड़के ढाई बजे अंजाम दिया गया। पिकअप चोरी कर ले जाते चोर सीसीटीवी में दिखे हैं। पिकअप को पांकी की ओर ले जाया गया है। ले जाने के क्रम में लेस्लीगंज और पांकी के बीच विधायक डा. शशिभूषण मेहता के पेट्रोल पंप पर चोरों ने गाड़ी में एक हजार रुपए का तेल भी भराया है। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी का फुटेज भी मुहैया कराया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

पिकअप जमुने के मंतोष कुमार मेहता की है। हर दिन की तरह छतरपुर से लौटने के बाद पिकअप को मंतोष के घर के पास लगाया गया था। तड़के ढाई बजे चोर मास्टर चाभी से पिकअप को खोलकर लेकर चलते बने। पिकअप मालिक ने बताया कि 21 माह पहले गाड़ी खरीदी थी। छतरपुर से शाम 5.30 बजे लाकर लगाया था। खेती के अलावा वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिकअप चोरी होने से आर्थिक संकट हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story