चार वर्षों में हेमंत सरकार ने बेमिसाल उपलब्धि हासिल की: सुदीप गुड़िया
खूंटी, 29 दिसंबर (हि.स.)। राज्य की हेमंत सररकार के चार वर्ष पूरे होने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने तोरपा में शुक्रवार को केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने कहा कि अपने चार वर्षों के कार्यकाल में हेमंत सरकार ने बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने गरीबों और ग्रामीणों के हित में कई योजनाए शुरू की है। मौके पर वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने गांव की समस्या को दूर करने के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसका भरपूर लाभ जनता को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।