केंद्र सरकार के विरोध में झामुमो ने निकाला विरोध मार्च, किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
केंद्र सरकार के विरोध में झामुमो ने निकाला विरोध मार्च, किया प्रदर्शन


हेमंत ने झारखंडियों को दिया अधिकार, झामुमो ने निकाला अधिकार मार्च

रामगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। भाजपा की कुंठित मानसिकता को कुचलने के लिए झारखंड के लड़ाकू सिपाही तैयार हैं। सड़क से लेकर सदन तक ईंट से ईंट बजाया जाएगा। अगर भाजपा अपनी कुंठित मानसिकता में सुधार नहीं लाती है तो झारखंड के तमाम क्रांतिकारी सिपाही भाजपा के सांसदों और विधायकों को गांव से खदेड़ने का काम करेंगे। उक्त बातें शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने सुभाष चौक पर विरोध मार्च सह प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि झारखंड के मूलवासी राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यों से काफी खुशहाल हैं। सरकारी योजनाओं के साथ-साथ महिलाओं के मान सम्मान के लिए प्रत्येक वर्ष 12000 सम्मान राशि दी जा रही है। झारखंड की 35 लाख महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान के लिए सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2024 के विधानसभा में दोबारा मुख्यमंत्री एवं गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

जन्म से लेकर जीवन भर के लिए झारखंड सरकार चल रही योजना

मुख्यमंत्री ने झारखंड राज्य में बच्चियों के जन्म लेने से लेकर जीवन भर के लिए योजना लाकर झारखंडियों को सम्मानित करने की योजना चला रहे हैं। साथ ही साथ युवाओं को नौकरी एवं व्यवसाय, किसानों की कृषि योजना, महिलाओं के लिए वृद्ध व विधवा पेंजशन, बालिकाओं को राज्य एवं विदेशों में शिक्षा की सुविधा प्रदान किए हैं। जबकि पिछली भाजपा सरकार झारखंडियों को सिर्फ शोषण और विचलित करने का काम की है।

झामुमो जिला कार्यालय से निकला विरोध मार्च

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय से शुक्रवार को झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के नेतृत्व में विरोध मार्च निकला गया। विरोध मार्च के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए झामुमो नेता और कार्यकर्ता सुभाष चौक पहुंचे। सुभाष चौक पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान कई नेताओं और वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी अपनी बातों को रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story