झामुमो कार्यकर्ताओं ने मृतक जयराम हेमरोम को दी राशन सामग्री
खूंटी, 18 जून (हि.स.)। कर्रा प्रखंड की लिमड़ा पंचायत के चिद्दी गांव निवासी जयराम हेमरोम का सोमवार को पेड़ में दबकर मौत हो जाने की खबर मिलने पर मंगलवार को झामुमो नेताओं ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और राशन मुहैया कराते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
झामुमो कार्यकर्ताओं को मृतक जयराम हेमरोम के परिजनों ने बताया कि जयराम हेमरोम घर में कमाने वाले एकलौता व्यक्ति थे। जयराम की मृत्यु से परिवार में घोर संकट आ गया है। उन पर दुःखों का पहाड़ टूट गया। झामुमो नेता विनोद उरांव, युवा नेता राहुल केशरी, बाका लकड़ा, सरर्ती आइंद ने परिजनों से मुलकात की।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।