झामुमो नेता ने लिया फसलों के नुकसान का जायजा

झामुमो नेता ने लिया फसलों के नुकसान का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
झामुमो नेता ने लिया फसलों के नुकसान का जायजा


खूंटी, 19 मार्च (हि.स.)। झामुमो केंद्रीय सदस्य और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने मंगलवार को फटका पंचायत का दौरा किया और किसानों के खेत जा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। सुदीप ने बताया कि रविवार की शाम को भारी ओलावृष्टी के साथ आंधी-पानी से किसानों के तरबूज, गोभी, टमाटर, गेंहू, प्याज, लहसुन की खेती को क्षति पहुंची है।

गुटुहातू के किसानों की मेहनत को देखते हुए पूर्व उपायुक्त शशि रंजन ने इस गांव में सिंचाई के लिए दो सोलर मशीन लगवाई थी। इससे किसानों में और अधिक उत्साहित होकर इस बार और अधिक खेतों में फसल लगाई है। फसल भी बहुत अच्छी हुई थी, लेकिन रविवार ककी आलोवृष्टी ने किसानों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलायाा कि फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए विभाग के अधिकारियों से बात की जायेगी और मुआवजे की मांग की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story