झामुमो महानगर के वार्ड नंबर 11,16 और 17 का गठन

WhatsApp Channel Join Now
झामुमो महानगर के वार्ड नंबर 11,16 और 17 का गठन


रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) महानगर के वार्ड नंबर 11, 16 और 17 का गठन करने के लिए इस्लाम नगर एवं इदरिशिया काॅलोनी में शनिवार को सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड 11 के अध्यक्ष सहबाज आलम को, उपाध्यक्ष आफरीदी खान, आशीश मुण्डा,

खुशबू परवीन, मासुख हुसैन मुन्ना, सदाम कुरैशी को, सचिव परवेज अन्सारी को, कोषाध्यक्ष काशिफ कुरैशी को,

सह कोषाध्यक्ष मुर्शिद आलम को, सह सचिव साकिर खान, रूखसार प्रवीन, नेवरेज खान, जीशान कुरैशी, दानिश कुरैशी, बबलु खान, हसरत परवीन,

काशिफ मल्लिक को बनाया गया। इसी तरह वार्ड 16 का अध्यक्ष सहजाद उर्फ टार्ज़न को, उपाध्यक्ष कासिम अन्सारी, जुही खातुन, अल्ताफ रजा,मो कैफ को, सचिव सहजाद मंसुरी को, कोषाध्यक्ष मो सेराज को, सह कोषाध्यक्ष मोमिना प्रवीन को सह सचिव

हैदर अली, महजबी खातुन को बनाया गया। इसी तरह वार्ड 17 का अध्यक्ष तहसीन आलम को, उपाध्यक्ष मो हारीस फरहान को

सचिव सहनवाज कुरैशी और मो इरसाद को बनाया गया।

सम्‍मेलन में पार्टी के केंद्रीय सदस्य और महानगर संयोजक अंतु तिर्की, अश्विनी शर्मा, पवन जेडिया, डाॅ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, महानगर संयोजक रामशरण तिर्की, मनिन्दर सिंह, विक्रम सिंह, अफरोज अन्सारी, बीरू साहु, प्रदीप मिर्धा, फरीद खान सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story