जमीन विवाद में दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, रेफर
पलामू, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के ओरनार गांव में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में विजय तिवारी और उनके छोटे भाई अशोक तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये है। दोनों को मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस मामले में गरूवार को वीरेंद्र दूबे, राकेश दूबे, बबन तिवारी व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
विजय तिवारी के बयान के अनुसार ओरनार गांव के विजय तिवारी अपने खेत की फसल को नील गाय से बचाने के लिए 3 दिन पहले गढा खुदवाए थे। उसी से कुछ दूरी पर अपना गेहूं कटवा रहे थे, तो एक अज्ञात आदमी आया और बोला कि आपसे कोई मिलना चाहता है, तो वह जोगियाहा मोड़ अपने बड़े भाई को बता कर चले गए। वहां जाकर देखा तो जो गड्ढ़े उन्होंने अपने खेत में जो खुदवाए थे उसी जमीन में वीरेंद्र दूबे अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैंस होकर आये थे और जेसीबी चलवा रहे थे।
विजय तिवारी द्वारा पूछने पर कि मेरे खेत में जेसीबी क्यों चलवा रहे हैं तो उनके ऊपर हमला कर दिया गया। आरोप है कि रायफल के बट्ट से उन्हे मारा और जान मारने के नियत से लगातार उनके शरीर पर प्रहार किया। शोर गुल सुन कर उनका भाई अशोक तिवारी पहुंचे। अशोक को देख कर उन लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोप है विजय तिवारी ने जब आरोपियों की तस्वीर खिंचने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपियो ने मोबाइल लूट लिया। वीरेंद्र दूबे ने गले की चैन छीन ली और अंगूठी भी छीन ली। विजय तिवारी के फर्द बयान पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।