मंत्री और वि‍धायक सत्‍ता का ले रहे आनंद, छात्रवृति के लिए भटक रहे छात्र : देवेन्‍द्रनाथ

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री और वि‍धायक सत्‍ता का ले रहे आनंद, छात्रवृति के लिए भटक रहे छात्र : देवेन्‍द्रनाथ


रांची, 20 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड लोकक्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की हैै। शनिवार को मोरहाबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि एक ओर राज्‍य में हेमंत सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद सत्ता का सुख भोग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं।

देवेंद्रनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड पर ध्यान नहीं दे रही है और राज्य सरकार फंड की कमी का बहाना बना रही है, जबकि सरकार के लोग सभी सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान नहीं होने से लाखों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

उन्होंने ऐलान किया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर 24 दिसंबर को एक्स (पूर्व ट्विटर) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसका हैशटैग #रिलीजस्कॉलरशिप होगा। इसके पहले डुमरी से रांची तक 200 किलोमीटर की छात्र अधिकार पदयात्रा की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के आपसी राजनीतिक टकराव और एनडीए एवं इंडिया गठबंधन की राजनीति का खामियाजा राज्य के छात्र भुगत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं और मानव संसाधन की अनदेखी कर सरकार राज्य के भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है। जेएलकेएम छात्रों के हक और अधिकार के लिए चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story