जेएलकेएम ने किया हैशटैग रिलीज स्कॉलरशीप पर छात्रों से संवाद

WhatsApp Channel Join Now
जेएलकेएम ने किया हैशटैग रिलीज स्कॉलरशीप पर छात्रों से संवाद


रांची, 22 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज झारखंड लोकक्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्‍यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो ने 24 दिसंबर को डिजि‍टल एक्सम हैंडल प्लेटफॉर्म में शुरू होनेवाली हैशटैग को लेकर सोमवार को विभि‍न्न स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन गूगल मीटिंग की। कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से सभी जिलाें में तकनीकी प्रभारी, जिला कोऑर्डिनेटर और मीडिया प्रभारी का चयन किया गया है।

साथ ही इसे लेकर विद्यालय, महाविद्यालय, लाइब्रेरी और विभिन्न कोचिंग संस्थानों का दौरा किया जा रहा है।

सोमवार को साईनाथ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में देवेन्द्रनाथ महतो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की आपसी पॉलिटिकल टकराव का शिकार राज्य के छात्र हो रहे हैं। हैशटैग रिलीजस्कॉलरशीप ऑनलाइन के विश्व पटल पर ट्रेंडिंग में लाकर छात्रों आवाज को मजबूती से रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में 60:40 नाय चलतउ के तर्ज पर हैशटैग को व्याकप तौर पर उठाया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि छात्रवृति नहीं मिलना राज्य सरकार की नाकामी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story