कालीचरण मुंडा ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात
खूंटी, 6 जून (हि.स.)। खूंटी के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। मुंडा ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराया। मुख्यमंत्री ने कालीचरण मुंडा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
कालीचरण मुंडा ने कहा कि इंडी गठबंधन की मजबूती और एकजुटता से खूंटी में जीत का परचम लहराया है। एनडीए की गलत नीतियो से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता ने इंडिया गठबंधन को वोट देकर एनडीए को कड़ा जवाब दिया। मौके पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, नईमुद्दीन खान, पीटर मुंडू, अनीश मांझी, विजय कुमार स्वांसी आदि, उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।