जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई निर्णय
-एमएमसीएच की होगी बाउंड्री वॉल, केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में बनेगी नयी लाइब्रेरी
पलामू, 27 अक्टूबर (हि.स.)।उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत जिला योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने एमएमसीएच की बाउंड्री वॉल निर्माण की स्वीकृति दी। वहीं साहित्य समाज चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के परिसर में एक नया पुस्तकालय के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की। साथ ही डीएमएफटी फंड से छतरपुर में भी एक पुस्तकालय निर्माण की दिशा में डीडीसी को निर्देशित किया। छतरपुर व लेस्लीगंज में केज कल्चर के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए।
हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम हाउस के समीप तालाब निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गयी। वहीं एक कस्तूरबा विद्यालय का जीर्णाेद्धार कराने पर भी सहमति बनायी गयी। इसी तरह लेस्लीगंज में नाली निर्माण कराने जाने का भी निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।