पलामू जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिए गए कई निर्णय
पलामू, 14 जून (हि.स.)। जिला परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को पलामू समाहरणालय सभागार हुई। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद समेत सभी सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों और अनुपालन को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद विभिन्न विभागों की समीक्षा भी की गयी।
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में पिछली तीन बैंठकों में अनुपस्थित पदाधिकारीयों के विरुद्ध संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। वन विभाग के जरिए संचालित योजनाओं में बोर्ड न लगाये जाने पर सदस्यों द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी। बैठक में पेयजल समस्या को लेकर बोर्ड के सदस्यों ने चिंता जाहिर करते हुए पंचायत स्तर पर खराब जल मीनार को अविलंब दुरुस्त करने को लेकर निर्णय किया गया।
जलजीवन मिशन के खराब प्रदर्शन पर जांच टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन में पोषक क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति को चयनित करने पर हर हाल में रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कई स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया।
कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चों के पोषण, आवासन आदि की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए जांच दल के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। कृषि विभाग की योजना झारखंड मिलेट मिशन अंतर्गत मोटे अनाज की खेती के प्रस्ताव के लिए तीन हज़ार रुपये प्रति एकड़ के प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। विद्युत विभाग को जर्जर तारों के बदलने से संबंधित निर्देश दिया गया। बैठक में सामाजिक सुरक्षा, बिजली, शिक्षा, समाज कल्याण, भूमि संरक्षण, कृषि, आपूर्ति व अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।