जिला परिषद की निविदा रोकने पर भड़के पार्षद

जिला परिषद की निविदा रोकने पर भड़के पार्षद
WhatsApp Channel Join Now
जिला परिषद की निविदा रोकने पर भड़के पार्षद


पलामू, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद द्वारा पंचायत भवन के सुंदरीकरण एवं मरम्मत के लिए निकाली गई निविदा को पांकी विधायक शशिभूषण मेहता द्वारा रोक लगाने को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखने एवं विधानसभा में मामले को उठाए जाने पर जिला पार्षदों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में पांकी विधानसभा क्षेत्र के जिला पार्षदों ने पत्रकारों से बात करते इस मामले की कड़ी निंदा की और पांकी विधायक को विकास विरोध बताया।

नीलाम्बर पीताम्बरपुर-लेस्लीगंज की जिला पार्षद आशा देवी, विजय राम, पांकी की खुश्बू कुमारी, तरहसी की रूपवंती देवी, मनातू के प्रदीप कुमार चावला ने कहा कि पांकी विधायक को मालूम होना चाहिए कि 15वें वित्त आयोग से जिले के 167 पंचायत भवन में केवल रंगरोगन ही नहीं टाइल्स, वाटर हार्वेस्टिंग एवं बिजली की व्यवस्था करनी थी। आज तक ये कार्य नहीं हुए हैं, लेकिन पांकी विधायक को यह बर्दाश्त नहीं हुआ।

पंचायत भवन का सुंदरीकरण किया जा रहा है, तो पांकी विधायक को क्या आपत्ति हो रही है। अपने घर में टाइल्स नहीं लगवाए हैं क्या? उनके घर में बिजली, पानी की सुविधा नहीं है क्या? अगर है तो पंचायत भवन में क्यों नहीं होना चाहिए? क्या इसलिए कि वहां आम जनता जाती है?

पंचायत भवन में जन समस्याओं को हल करने हेतु पदाधिकारियों को बैठना है, लेकिन पंचायत भवन में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति लगातार रह रही है। इस सवाल पर विधायक क्यों नही बोल रहे? अगर पदाधिकारी बैठे तो आम ग्रामीणों की समस्या हल हो सकती है। पांकी विधायक अपने कार्यकाल में जन समस्याओं को दूर करने के लिए कभी प्रयास नहीं किए हैं।

जनता से किए वादा खुद भूल गए हैं। जनहित वाले काम उन्हे याद नहीं आते हैं, सिर्फ निजी कामों में व्यस्त रहते है। जिला परिषद के प्रयास से जनहित की योजनाओं में सिर्फ बाधा उत्पन्न करते हैं। पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड कार्यालयों में बरती जा रही अनियमितता, लचर स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, हर गांव में 5 बोरिंग करने पर मौन क्यों हैं? विधानसभा की उपरोक्त समस्याओं को उठाने के बजाए जिला परिषद के कार्यों को बेतुका बताकर सवाल उठा रहे हैं।

जनता को गुमराह करना विधायक जी का शुरू से आदत है। पांकी की जनता इस बार उनको सबक जरूर सिखाएगी। उन्होंने कहा कि वे बड़े जनप्रतिनिधि हैं। हम उनके साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं, लेकिन बार बार वे टेंडर, निर्माण कार्य सहित अन्य मामलों में अड़ंगा डालते हैं, जो अशोभनीय है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story