उपायुक्त ने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम और सीआरपीएफ के ठहारने के लिए चयनित विद्यालयों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम और सीआरपीएफ के ठहारने के लिए चयनित विद्यालयों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त ने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम और सीआरपीएफ के ठहारने के लिए चयनित विद्यालयों का किया निरीक्षण


पलामू, 7 मई (हि.स.)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को सीआरपीएफ को ठहारने के लिए चयनित राजमाता प्रफ़ुल मंजरी उच्च विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय चैनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के आसपास फैली झाड़ियों की साफ-सफाई करने पर बल दिया। वहीं राजमाता प्रफ़ुल मंजरी उच्च विद्यालय में भी सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के लिये चिन्हित सदगुरु प्रताप हरि$2 उच्च विद्यालय का भी जायजा लिया। उन्होंने चैनपुर बीडीओ से रिजर्व ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्रों की दूरी एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

मॉडल बूथ बनाने के निर्देश

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चैनपुर के बीडीओ को सदगुरु प्रताप हरि$2 उच्च विद्यालय व मतदान केंद्र संख्या 118 व 119 को मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सभी बूथों में एएमएफ के तहत सभी सुविधाओं को अनिवार्य रूप से बहाल करने के निर्देश दिये। विशेष कर पेयजल की सुविधा व धूप से बचने हेतु टेंट लगाने पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story