पलामू उपायुक्त ने जनजाति बहुल नावाडीह में मतदाता सूची में जुड़े नामों का किया सत्यापन

पलामू उपायुक्त ने जनजाति बहुल नावाडीह में मतदाता सूची में जुड़े नामों का किया सत्यापन
WhatsApp Channel Join Now
पलामू उपायुक्त ने जनजाति बहुल नावाडीह में मतदाता सूची में जुड़े नामों का किया सत्यापन


पलामू, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन सोमवार को चैनपुर अंचल अंतर्गत आदमी जनजाति बहुल गांव नावाडीह पहुंचे। इस दौरान वे अर्हता प्राप्त पीवीटीजी लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ा है या नहीं इससे अवगत हुये। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाता सूची के कार्यों का सत्यापन किया।

उन्होंने पाया कि अधिकांश योग्य लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ गया है। कई लोग गांव से बाहर थे लेकिन वैसे लोगों का भी नाम जुड़ा हुआ पाया गया। एक आदिम जनजाति समूह की 18 वर्षीय युवती का नाम मतदाता सूची में ऑन स्पॉट वीएचए के माध्यम से फॉर्म 6 भरा गया।

उपायुक्त ने उपस्थित बीडीओ को कई बच्चियों को सावित्री बाईफुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने की बात कही। इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सभी से कल से लगने वाले पेंशन के शिविर में अधिकाधिक योग्य लाभुकों को पेंशन से लाभान्वित करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story