पलामू जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 96 प्रतिशत मतदान, 527 अधिवक्ताओं ने डाले वोट
पलामू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शनिवार को हुआ। अधिवक्ता संघ के 16 पदों के लिए पूरे दिन चले मतदान में 550 मतदाताओं में से 527 अधिवक्ता मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 96 प्रतिशत मतदान हुआ। रविवार सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों के समक्ष बैलेट बॉक्स सील किया गया। 17 दिसंबर को 9.30 बजे सभी उम्मीदवारों के समक्ष मतगणना के लिए बाक्स खोला जाएगा। विजयी प्रत्याषी को प्रमाण पत्र 18 दिसंबर को दिया जाएगा।
16 पदों में अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय व नौ सदस्य पद के लिए वोट डाले गए। अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव सत्र 2023-25 को संपन्न कराने के लिए स्टेट बार काउंसिल से पर्यवेक्षक बालेश्वर प्रसाद व पीके श्रीवास्तव समेत चुनाव समिति सदस्य वैद्यनाथ चौबे, सतीशचंद्र महतो, सौकत अली समेत 15 अन्य चुनावकर्मी लगे रहे। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनात रही।
मतदान को लेकर मतदान केंद्र पर दिन भर गहमागहमी रही। मतदाताओं का भी भाव चढ़ा हुआ दिखा। केंद्र पर मतदान करने जा रहे प्रत्येक मतदाता की प्रत्याशी आरजू मिन्नत करते दिखे। मतदाता भी सभी प्रत्याशी को संतुष्ट करता दिखे। चुनावी गहमागहमी के बीच अधिकतर प्रत्याशी सौहार्द्र वातावरण में एक-दूसरे के साथ बातचीत करते दिखे। जो मतदाता चलने में असमर्थ दिखे उन्हें लोगों ने सहयोग भी दिया। चुनावी गहमा गहमी के बीच न्यायिक प्रक्रिया भी संचालित होती रही। मुवक्किल व अधिवक्ता कोर्ट कार्य के बीच चुनावी रूझान जानने को लेकर भी उत्सुक दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।