झारखंड को नहीं बनने दिया जाएगा घुसपैठियों की शरणस्थली : चंपाई

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड को नहीं बनने दिया जाएगा घुसपैठियों की शरणस्थली : चंपाई


पूर्वी सिंहभूम, 28 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायक चंपाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड को घुसपैठियों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि राज्य की जनता की पहचान और सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

चंपाई सोरेन सोमवार को मुंबई पुलिस की ओर से 13 बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार होने के मामले में पत्रकारों के सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए सभी घुसपैठियों के पास से साहिबगंज से जारी फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। इसमें सभी की जन्मतिथि एक जनवरी दर्ज है।

इसके पूर्व पिछले सप्ताह चाकुलिया क्षेत्र में समुदाय विशेष से जुड़े तीन हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार किए जाने का मामला सामने आया था। इन घटनाओं से राज्य के सीमावर्ती जिले पाकुड़ और साहिबगंज में अवैध घुसपैठियों के संगठित नेटवर्क होने की आशंका को बल मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story