झारखंड अंडर 17 एवं अडर-19 बालक एवं बालिका कुश्ती टीम दिल्ली रवाना

झारखंड अंडर 17 एवं अडर-19 बालक एवं बालिका कुश्ती टीम दिल्ली रवाना
WhatsApp Channel Join Now
झारखंड अंडर 17 एवं अडर-19 बालक एवं बालिका कुश्ती टीम दिल्ली रवाना


रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। 67वीं एसजीएफआई अंडर 17 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिका राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगी। इसमें भाग लेने के लिए झारखंड से बालक एवं बालिका टीमें सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, भारतीय हॉकी के महासचिव एवं झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बबलू कुमार, राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजीव रंजन, निलेश कुमार साहू एवं मधु तिर्की, झारखंड कुश्ती टीम के प्रबंधक नवीन कुमार एवं शंभू कुमार समेत आदि अन्य पदाधिकारियों ने राज्य कुश्ती टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story