आदिवासी न्याय जन संकल्प जारी करेगा झारखंड उलगुलान संघ

आदिवासी न्याय जन संकल्प जारी करेगा झारखंड उलगुलान संघ
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी न्याय जन संकल्प जारी करेगा झारखंड उलगुलान संघ


खूंटी, 15 मार्च (हि.स.)। झारखंड उलगुलान संघ की केंद्रीय समिति की पूर्व निर्धारित बैठक शुक्रवार को यहां पड़हा भवन में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में आयेाजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन भू-दस्तावेजों में गड़बड़ी पर यथोचित सुधार अब तक नहीं किये जाने को लेकर खूंटी जिला के सभी अंचल अधिकारियों से मिलकर न्यायसंगत पहल का दबाव बनाया जाएगा।

साथ ही आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों सहित आदिवासी विरोधी नीतियों के संबंध मे 18 मार्च को उलगुलान बलिदानी भूमि डोम्बारी सईल रकब से आदिवासी न्याय जन संकल्प जारी किया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story