झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक
लोहरदगा, 13 सितंबर (हि.स.)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर व 22 सितंबर को आयोजित होनेवाली परीक्षा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।
बैठक में ऑब्जर्वर, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि को अपने-अपने कार्यों के दायित्वों से अवगत कराया गया। संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न चरणों में वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मोबाईल,स्मार्टफोन,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही होगी। जेएसएससी की परीक्षा के लिए लोहरदगा जिला में कुल 20 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें राजकीयकृत प्लस टू चुन्नही लाल उच्च विद्यालय, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू, कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, उसुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, मंजूरमति उच्च विद्यालय, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय कैमो, लुथेरन उच्च विद्यालय, मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला महाविद्यालय, संत स्तानिसलास उच्च विद्यालय कैमो, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, बलदेव साहू महाविद्यालय, लिवेंस अकादमी, ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल सेन्हा, एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल, राजकीयकृत कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुजरा, केजीबीवी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और एकलव्य मॉडल बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा शामिल है। इन परीक्षा केंद्रों में दो दिन मिला कर कुल 11592 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी।
पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सभी केंद्राधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।