सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचार मुक्त कराना बड़ी जिम्मेदारी: उपायुक्त

सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचार मुक्त कराना बड़ी जिम्मेदारी: उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचार मुक्त कराना बड़ी जिम्मेदारी: उपायुक्त


पलामू, 25 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गयी। समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर आयोजित इस बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सेंटर सुपरिटेंडेंट, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है। इसके बेहतर संचालन एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की आवश्यकता है। निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी संबंधितों से जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा के सभी नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करवाने की बात कही।

उपायुक्त ने सभी उड़नदस्ता सह गश्ती दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि वे परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से न्यूनतम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा को कदाचार मुक्त और सुगमता पूर्वक संचालित कराने के लिए सभी तरह के कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सेंटर सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से कोई चूक ना हो।

28 जनवरी व चार फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिले में 17 केन्द्र बनाए गये हैं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 8.30 से 10.30, द्वितीय पाली 11.30 से 1.30 बजे जबकि तीसरी पाली में 3 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story