राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन और डीसी पहुंचे सुठा गांव
पलामू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पाटन प्रखंड के सुठा गांव में शिनवार पलामू उपायुक्त शशि रंजन व झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन पहुंचे। उन्होंने यहां पर स्वतंत्रता सेनानी सत्यानंद स्वामी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मुस्लिम टोला में बने आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। साथ ही आंगनबाड़ी के पास फेवर ब्लॉक से मुख्य पथ तक सड़क का शिलान्यास किया। पीसीसी पथ आंगनबाड़ी से में रोड तक, मेन रोड से आंगनबाड़ी तक नाली का निर्माण, विवाह मंडप के पास नाली समेत लगभग चार योजनाओं का शिलान्यास वह एक का उद्घाटन किया।
मौके पर सुठा गांव निवासी धनवंत चौधरी ने पलामू उपायुक्त एवं झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन को स्वतंत्रता सेनानी नित्यानंद स्वामी की जीवनी पर लिखित पुस्तक एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया।
मौके पर उपायुक्त लोगों की समस्याओं पर रूबरू हुए। इसके बाद सुठा गांव का आंगनबाड़ी केंद्र पाटन प्रखंड का एक अनोखा आंगनबाड़ी मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्देश सीडीपीओ अनिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा को दिया। सरकार द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी में जो भी सुविधा उपलब्ध होती है, जैसे बिजली पानी सड़क चकाचक होनी चाहिए, जिसका निर्देश उपायुक्त ने स्वयं बीडीओ और सीडीपीओ को दिया। महाधिवक्ता राजीव रंजन अपने ससुराल में रुके और लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों की समस्याओं का निदान के लिए उपायुक्त पलामू से कहा।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा, नंद यादव, धनवंत चौधरी, मुखिया रवीना बीवी, प्रेमचंद द्विवेदी, प्रकाश चंद द्विवेदी, सतीश द्विवेदी, दयानंद द्विवेदी, महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी, एसआई रोबिन कुमार, ओपी प्रभारी कुमार नीरज, एएसआई संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।