झारखंड कुम्हार समन्वय समिति ने लोस और विस चुनाव पर की चर्चा
कुम्हार महाकुंभ के लिए एजेंडा पास, माटीकला बोर्ड पुर्नगठन के लिए होगा आंदोलनः अविनाश
पलामू, 27 फ़रवरी (हि.स.)।झारखंड कुम्हार समन्वय समिति ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। संत मरियम स्कूल के आवासीय परिसर में हुई मैराथन मंथन में कुम्हार महाकुंभ के लिए एजेंडा पास हुआ। साथ ही झारखंड माटीकला बोर्ड पुर्नगठन के लिए आंदोलन करने एवं छात्रावास व राज्य कार्यालय निर्माण पर सहमति बनी। बैठक में धनबाद, रांची, बोकारो, गोमिया, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, गढ़वा से दर्जनों बुद्विजीवी शामिल हुए। माटीकला बोर्ड के सदस्य रहे अविनाश देव ने भी भाग लिया।
मौके पर श्री देव ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कुम्हार समन्वय समिति ने कई स्तरों पर तैयारी की है। बैठक में कुम्हार महाकुंभ के लिए एजेंडा पास हुआ है। साथ ही झारखंड माटीकला बोर्ड पुर्नगठन के लिए आंदोलन तेज करने एवं छात्रावास व राज्य कार्यालय निर्माण पर सहमति बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के कुम्हार दोनों चुनावों में समाज की भलाई करने वाले राजनीतिक दलों को समर्थन देने या फिर खुद का उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।