झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता काम पर लौटे
रांची, 16 मई (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता गुरुवार से अपने काम पर लौट आये हैं। यह जानकारी हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिस अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, उसे डबल बेंच से राहत मिलने के बाद गुरुवार को हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक हई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले की तरह सभी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होंगे।
हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर बैठक में लिये निर्णय की जानकारी हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं को भी दे दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सत्यवान/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।