झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन


रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेयूएसएनएल) के कार्यालय में महाप्रबंधक अनिल कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

मौके पर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह कर्मियों के अधिकार का सवाल है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रबंधन के जवाब पर कड़ी आपत्ति जताई। और समयबद्ध तरीके से कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

इस अवसर पर संघ के अन्य लोगों ने कहा कि जहां नियमित कर्मियों को इसका लाभ मिल चुका है, वहीं आउटसोर्स कर्मी आज भी इससे वंचित हैं, जो घोर अन्याय है

ज्ञापन में खास तौर पर एरियर भुगतान करने, वर्ष 2017 से 2022 के बीच बढ़ाए गए महंगाई भत्ते (डीए) का एरियर आउटसोर्स कर्मियों को जल्द भुगतान करने जैसे मुद्दे शामिल है।

प्रतिनिधिमंडल में विजय सिंह, प्रवीण टोप्पो, मुकेश साहू, अनिकेत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story