झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का सातवां महाधिवेशन 28 को

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का सातवां महाधिवेशन 28 को


रांची, 11 जून (हि.स.)। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन केन्द्रीय समिति का छठा कार्यकाल समाप्ति के बाद आगामी 28 जून को रांची स्थित सीएमपीडीआई रविन्द्र भवन कांके में सातवां महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन केन्द्रीय कार्यसमिति की ओर से बुधवार को बरियातू में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक समाप्ति के बाद तत्काेल प्रभाव से आगामी कार्यकाल के सांगठित पुर्नगठन करने के लिए सभी शाखा, परियोजना, कोयलियरी और क्षेत्रीय समिति कार्यवाहक‍ के रूप में कार्य किए जाने एवं संयोजक मंडली सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीसीएल जोन के लिए संयोजक मंडली गठन किया गया।

समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति लिज जारी कर कहा गया कि यूनियन के आगामी केन्द्रीय महाधिवेशन की तैयारी करने के लिए मथुरा प्रसाद महतो, संजीव बेदिया, लखी सोरेन, फागू बेसरा, जय नारायण महतो, हराधन रजवार, विजय हांसदा, शैलेन्द्र मैथी को खास जिम्मेरवारी दी गई।

इसके साथ ही युनियन की नियमावली में आवश्यक संशोधन करने के लिए एक संशोधन समिति गठित की गई।

समिति में मथुरा प्रसाद महतो, फागू बेसरा, विनोद कुमार पांडेय और जय नारायण महतो को शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story