मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, आदिवासी नेत्री निशा भगत के खिलाफ थाने में शिकायत
रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कथित रूप से अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के मामले में आदिवासी नेत्री निशा भगत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंगलवार को 12 महिलाएं रांची के अरगोड़ा थाना पहुंचीं और निशा भगत के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं का आरोप है कि निशा भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिससे न केवल मुख्यमंत्री की छवि को ठेस पहुंची है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी गया है। महिलाओं का कहना है कि ऐसे बयानों से सार्वजनिक जीवन में मर्यादा भंग होती है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
महिलाओं ने पुलिस से मांग की है कि निशा भगत के खिलाफ उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके आपत्तिजनक बयानों को लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में लिखित शिकायत सुषमा बड़ाईक की ओर से दी गई है।
अरगोड़ा थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि उन्हें इस मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। शिकायत की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

