थ्रोबॉल चैंपियनशिप में झारखंड बालिका की टीम ने मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now
थ्रोबॉल चैंपियनशिप में झारखंड बालिका की टीम ने मारी बाजी


रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित स्कॉलर पब्लिक स्कूल में बीते 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित 33 वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप (सत्र 2025–26) में झारखंड की बालिका थ्रोबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। यह जानकारी सोमवार को झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने प्रेस विज्ञप्‍त‍ि जारी कर दी।

उन्होंने कहा कि झारखंड टीम ने लीग चरण में जबरदस्त खेल दिखाते हुए सभी मुकाबले जीतकर पुल विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पहले लीग मैच में पश्चिम बंगाल को 25-21, 25-23 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में पुडुचेरी को 25-13, 25-14 से पराजित किया। तीसरे लीग मैच में बिहार को 25-18, 25-16 से शिकस्त देकर टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं क्वार्टर फाइनल में झारखंड की बेटियों ने पंजाब को 25-11, 25-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ झारखंड ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 14-25, 23-25 से हार के बाद टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वेदांत कौस्तव ने टीम की उपलब्धि पर राज्य के खेलप्रेमियों और पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story