बॉक्सिंग प्रतियोगिता की विजेता झारखंड टीम का हुआ भव्य स्वागत
रांची, 30 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड मिक्स बॉक्सिंग टीम के मुंबई से रांची पहुंचने पर मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ी 26 दिसंबर को मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय 6 ठे नेशनल मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इसमें झारखंड के आठ खिलाड़ियों ने बाजी मारी जिनमें चार खिलाड़ियों को गोल्ड, दो ने सिल्वर और दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को इंग्लैंड के लिए चयनित किया गया। इनमें मुख्य रूप से आरती कुमारी, कंचन कुमारी, शिवदत्त लोहरा एवं स्नेहा कुमारी के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर झारखंड मिक्स बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोच मोहम्मद इबरार कुरैशी ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आरती कुमारी, कंचन कुमारी, शिवदत्त लोहरा, स्नेहा कुमारी, तेजस्वी कुमार, रौनिका राशी, करिश्मा कुमारी एवं अंश कुमार शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि झारखंड के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, कांस्य और रजत पदक पर जीत हासिल की है।
कोच ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि झारखंड के लिए यह गर्व की बात है कि टीम के चार खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप, इंग्लैंड के लिए हुआ है। यदि खिलाड़ियों को सही तरह से सहयोग और संसाधन मिले, तो झारखंड के ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी विश्वस्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
खिलाडियों का स्वागत करनेवालों में रेणु देवी, मानवीय कुमार, तनु देवी, संजय लोहरा, कंचन सिंह, सुखदेव नायक, साक्षी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

