झगड़े में पत्नी ने किया पति पर कुल्हाड़ी से वार, मौत

WhatsApp Channel Join Now

रामगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। लेकिन झगड़े के दौरान हत्या जैसा संगीन अपराध ने पूरे इलाके को हैरम में डाल दिया है। जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत लेम गांव के महली टोला में शुक्रवार को हुए घरेलू विवाद में एक पत्नी ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

मृतक अशोक उरांव शराब नशे में चूर हो कर अपनी पत्नी किरण उरांव के साथ लगातार मारपीट करता था। प्रताड़ना से परेशान होकर किरण अक्सर अपने मायके पिठोरिया थाना क्षेत्र के दुबलिया गांव में रहने चली जाती थी।

घटना के दिन भी अशोक उरांव शराब के नशे में था। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी पर पत्थर और हथौड़ी से हमला करने की कोशिश की। खुद को बचाने के प्रयास में किरण की नजर पास रखी कुल्हाड़ी पर पड़ी। इसके बाद उसने पति पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी लगते ही अशोक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद किरण ने गुस्से और डर में आकर उस पर कई बार वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बासल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story