छुट्टियों में ग्राम शिक्षा संगम कार्यक्रम बच्चों के लिए बना उत्सव : डीईओ
रामगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। झारखंंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश में भी नियमित पढ़ाई जारी है। इसके लिए सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है। शनिवार को जिले के गोला प्रखंड के सहायक शिक्षक नागेश्वर महतो और सदर प्रखंड के सहायक अध्यापक राजकुमार ने गांव के बच्चों को ग्राम शिक्षा संगम के तहत बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान किताब पठन, कहानी, एफएलएन, विज्ञान के प्रयोग, खेल गतिविधि जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षाप्रद वातावरण बनाना, अवकाश में भी बच्चों को शैक्षिक गतिविधि में शामिल करना, पढ़ने की संस्कृति विकसित करना, विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न शिक्षा अभियानों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कुमारी नीलम ने कहा कि ग्राम शिक्षा संगम कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अवकाश के दौरान बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उत्सव बन गया है।
वहीं मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत ग्राम शिक्षा संगम कार्यक्रम के आधार पर बच्चों को शैक्षणिक माहौल देते हुए खेल–खेल में सीखने–सिखाने की ओर अग्रसर किया जाएगा। वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे जिले भर में की जा रही है। ऐसे आयोजन से समुदायों में पढ़ने की संस्कृति विकसित होगी और बच्चों का साक्षरता स्तर भी बढ़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

