एचईसी कर्मचारियों की हक की लड़ाई लड़ेगा यूनियन : शनि
रांची, 11 जनवरी (हि.स.)। एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह ने कहा कि एचईसी कर्मियों की सभी मांगों को कानूनी तरीके से दिलाने के लिए यूनियन लगातार प्रयास कर रही है। यूनियन की आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में एचईसी की स्थिति ऐसी है कि अब कर्मचारियों की उम्मीदें सरकार से ही जुड़ी हुई हैं। इसी को लेकर यूनियन सरकार से सीधे संपर्क करेगी।
शनि ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार एचईसी को आर्थिक मदद नहीं देती है, तब तक संस्थान की स्थिति में सुधार संभव नहीं है। एचईसी प्रबंधन के हाथ में बहुत कुछ नहीं है, बावजूद इसके वर्तमान प्रबंधन अपने स्तर से कंपनी को चलाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में कर्मचारियों की ओर से उठाये उठाए गए सवालों का निदेशक ने जवाब दिया, जिससे कर्मचारियों के बीच व्याप्त कई भ्रम काफी हद तक दूर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि एचईसी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिली है। शनि सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री सह सांसद संजय सेठ से आग्रह किया कि जिस तरह सरकार ने अन्य संकटग्रस्त कंपनियों को पैकेज देकर पुनर्जीवित किया है, उसी तरह एचईसी को भी विशेष पैकेज दिलाकर उसे चलाने की पहल की करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

