अंतरराज्यीय संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना राहुल दुबे के दो साथी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराज्यीय संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना राहुल दुबे के दो साथी गिरफ्तार


रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)।

रांची के नामकुम थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना राहुल दुबे के गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नामकुम के जोरार बस्ती निवासी राजेश पांडेय उर्फ अमरजीत पांडेय और सोनाहातू के होटली गांव निवासी कन्हाई दास शामिल है।

इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, सात मैगजीन, दस गोलियां, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किये है।

डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस ने जोरार स्थित सिपाही नदी पुल के पास एंटी क्राइम जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान टाटीसिलवे की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल चला रहा युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि उन्हें गिरोह के सरगना राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे, सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह, और तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा की ओर से हथियार उपलब्ध कराए गए थे। इन दोनों को रांची और रामगढ़ के कई कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था। दोनों इसी काम में लगे हुए थे।

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रामगढ़ के एक कोयला कारोबारी पर फायरिंग करने के लिए हरियाणा से शूटर गगन यादव उर्फ जाट को रांची बुलाया गया था, लेकिन सुपारी नहीं मिलने की वजह से वह वापस चला गया था। गिरफ्तारी के समय दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से रांची में एक अन्य कारोबारी के आवास की रेकी करने के लिए आ रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story