फायरिंग मामले में दाे अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा और बाइक बरामद

WhatsApp Channel Join Now
फायरिंग मामले में दाे अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा और बाइक बरामद


गोड्डा, 30 दिसंबर (हि.स.)। ईसीएल की राजमहल परियोजना क्षेत्र में शनिवार को हुई दिनदहाड़े फायरिंग और आगजनी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) ने मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है।

एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आरिफ अंसारी (20) और मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के रूप में हुई है। दोनों आरोपित ललमटिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उनके पास से दो देसी कट्टा, दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर बाइक बरामद की गई है।

एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि आरोपितों का उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूली करना था।

उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपितों का पूर्व में किसी प्रकार का आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसआईटी में शामिल ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि घटना के महज दो घंटे के भीतर ही अपराधियों की पहचान कर ली गई थी, जिससे उनकी गिरफ्तारी में काफी सहूलियत मिली।

तकनीकी अनुसंधान, स्थानीय सूचना तंत्र और त्वरित कार्रवाई के कारण आरोपितों को समय रहते दबोच लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

Share this story