राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड को मिला दो कांस्य पदक

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड को मिला दो कांस्य पदक


रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना जिला स्थित उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता (एसजीएफआई) के अंडर-14 बालक वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है। टीम के कोच प्रवीण कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्‍त‍ि‍‍ जारी करते हुए यह जानकारी दी।

प्रतियोगिता में झारखंड के नन्हे बॉक्सरों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए अंडर-36 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश रजक और अंडर-42 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल कर्मकार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इसका नेतृत्व कोच सह मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह और अशरफ अली ने किया। प्रवीण सिंह ने जारी विज्ञप्ति ‍ में बताया कि बीते 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 34 राज्य और इकाइयों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में झारखंड की बॉक्सिंग टीम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की अगुवाई में हिस्सा लिया था।

इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वर्ष 2025 के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों की ओर से दो पदक जीतना राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इसे राज्य में उभरती खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story