देवघर में सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत जागरूकता कार्यक्रम, वाहन चालकों को गुलाब भेंट कर किया गया प्रेरित

WhatsApp Channel Join Now
देवघर में सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत जागरूकता कार्यक्रम, वाहन चालकों को गुलाब भेंट कर किया गया प्रेरित


देवघर, 02 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से देवघर जिले में सड़क सुरक्षा माह-2026 के दूसरे दिन शुक्रवार को रोड ऑफ सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर तथा जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों के बीच गुलाब का फूल देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विशेष रूप से उन वाहन चालकों को गुलाब पुष्प भेंट कर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया, जो सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चला रहे थे।

इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मौजूद आम लोगों को पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं की जानकारी दी गई। लोगों को खतरनाक तरीके से और तेज गति में वाहन चलाने से होने वाले नुकसान, हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट के उपयोग का महत्व, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए ड्राइविंग करने के खतरे तथा नशे की हालत में वाहन चलाने के गंभीर परिणामों से अवगत कराया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक देवघर अमित कुमार झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, प्रधान लिपिक टी.एन. मिश्रा, सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक प्रविंद कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार सहित परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story