ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

गोड्डा, 17 दिसंबर (हि.स.)।

जिले के पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी में संलिप्त एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन चोरी के ट्रैक्टर-ट्रेलर सहित छह आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी करते हुए 16 दिसंबर 2025 को दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाड़ी खरबा से अभिषेक कुमार उर्फ सुमित यादव, प्रकाश हांसदा, दीपक यादव, मुन्ना यादव,वेद यादव और आशीष रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आराेपिताें के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसका एक संगठित ट्रैक्टर चोर गिरोह है, जो गोड्डा जिला सहित अन्य क्षेत्रों में ट्रैक्टर की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी किए गए ट्रैक्टरों को 70 से 80 हजार रुपये में बेच दिया जाता था। की निशानदेही पर एक चोरी का ट्रैक्टर/ट्रेलर बरामद किया गया।

इसके बाद गिरोह में शामिल पांच अन्य आराेपिताें को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी के अन्य ट्रैक्टर-ट्रेलर बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह की ओर से कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने के साक्ष्य मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी गए वाहनों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

Share this story