टूल रूम युवाओं को जॉब रेडी बनाने में निभा रहा भूमिका : आदित्य
रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। टाटीसिलवे स्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में आयोजित कौशल विकास पाठ्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
मौके पर चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि टूल रूम जैसे संस्थान झारखंड के छोटे और मध्यम श्रेणी के उद्योगों के लिए बेहद जरूरी हैं। यहां उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनें और तकनीकी प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, सोलर टेक्नीशियन सहित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जॉब रेडी बनाया जा रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हुनर आधारित शिक्षा जीवनभर साथ रहती है और आत्मनिर्भरता का आधार बनती है।
चेंबर टूल रूम के साथ मिलकर करेगा काम
उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में वहां की औद्योगिक जरूरतों के अनुसार टूल रूम विकसित किए जाने की बात कही। इससे स्थानीय स्तर पर कौशल, उद्यमिता और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं का पलायन रुकेगा। उन्होंने सरकार के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि चेंबर टूल रूम के साथ मिलकर उद्योगों और युवाओं के हित में कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में टूल रूम के प्रधानाचार्य एमके गुप्ता ने बताया कि झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्योगोन्मुखी और आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण देना है ताकि वे रोजगार के लिए सक्षम बन सकें। उन्होंने बताया कि यहां एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं और टूल रूम की टेस्टिंग और उत्पादन सुविधाएं राज्य के एमएसएमई को तकनीकी सहयोग भी दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि टूल रूम में प्राप्त प्रशिक्षण से उन्हें उद्योग की वास्तविक जरूरतों की समझ मिली है और वे भविष्य में रोजगार के लिए अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के सीनियर एडीएम अफसर आशुतोष मिश्रा और चेंबर के स्किल डेवेलपमेंट उप समिति के अध्यमक्ष अलोक कुमार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

