टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने किया लोगाें को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। 37 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर हजारीबाग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। कार्यक्रम में एनएचएआई के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुकुंदा टी अत्तारदे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से दुर्घटना में जान बच सकती है। इस मौके पर लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इसमें यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेड चेतन मालाबारी सहित टोल प्लाजा के सभी एग्जीक्यूटिव और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण और भारी वाहनों में फर्स्ट-एड किट का वितरण किया गया। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी चिपकाया गया, जिससे रात्रि के समय दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।माैके पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग करना, निर्धारित गति सीमा का पालन करना और यातायात नियमों का सम्मान करना ही सुरक्षित यात्रा की कुंजी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

