ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार
रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। रांची के
गोंदा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गोंदा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 24.3 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रंजन यादव, संजीव कुमार और कुणाल कुमार शामिल है। साथ ही पुलिस ने एक स्कूटी भी जब्त की है।
डीएसपी सदर संजीव बेसरा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मादक पदार्थ लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रोका गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
जांच में पता चला है कि गिरफ्तार युवक सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची पहुंचे थे और इसकी सप्लाई की तैयारी में थे। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
डीएसपी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

