नववर्ष पर पुराने अनुभवों से सीख लेकर स्वयं को बेहतर बनाने का लें संकल्प : बहन चंपा

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष पर पुराने अनुभवों से सीख लेकर स्वयं को बेहतर बनाने का लें संकल्प : बहन चंपा


रांची, 02 जनवरी (हि.स.)। संत निरंकारी मिशन की ओर से रांची के नामकुम स्थित संत निरंकारी भवन में शुक्रवार को विशेष सत्संग का आयोजन किया गया।

इस सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अंग्रेजी नव वर्ष का आध्यात्मिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष पर आत्म-सुधार, सेवा और मानवता के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश देना था। विशेष सत्संग में संत निरंकारी मंडल रांची की संयोजक बहन चम्पा भाटिया, निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा और सविंदर हरदेव महाराज के जयघोष के साथ सत्संग की शुरुआत की गई।

प्रेम, सेवा और समर्पण के भाव से मानवता की सेवा पर दिया बल

संस्था के मीडिया सहायक संदीप नागपाल ने बताया कि इस अवसर पर बहन चम्पा भाटिया ने कहा कि नव वर्ष केवल कैलेंडर बदलने का अवसर नहीं है, बल्कि पुराने अनुभवों से सीख लेकर स्वयं को बेहतर बनाने का संकल्प लेने का समय है। बहन चम्पा भाटिया ने जोर दिया कि यदि हम मानवीय गुणों को अपनाकर परमात्मा के ज्ञान को अपने आचरण में उतारें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने प्रेम, सेवा और समर्पण के भाव से मानवता की सेवा करने पर बल दिया। उन्होंने सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्ची सेवा वही करा सकता है, जो स्वयं सेवा के भाव को जीता हो।

उन्होंने कहा कि जब हम सतगुरु की नाव में बैठते हैं, तो वह कभी नहीं डूबती, क्योंकि उसकी पतवार स्वयं सतगुरु के हाथों में होती है। उन्होंने सत्संग में नव वर्ष को पुरानी कमियों को दूर कर अच्छाइयों को अपनाने और परमात्मा के प्रेम को अनुभव कर सार्थक जीवन जीने के अवसर के रूप में देखने का संदेश दिया।

बहन चम्पा भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं के लिए सुख, समृद्धि और आनंदमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सत्संग समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर बर्तन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story